राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की जेलों में बंद 10-12 गैंगस्टरों अंडमान-निकोबार भेजना चाहती है। एजेंसी ने इसके लिए गृह मंत्रालय से संपर्क किया है। इन गैंगस्टरों पर वर्तमान में जेलों के अंदर से अपने आपराधिक गिरोह चलाने का संदेह है

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

लॉरेंस बिश्नोई भी लिस्ट में शामिल

सूत्रों के अनु्सार, एनआइए ने पहले गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में उत्तर भारत की जेलों से 25 गैंगस्टरों को दक्षिणी राज्यों में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था। सूची में शामिल व्यक्तियों में लॉरेंस बिश्नोई भी शामिल है, जो पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपित है।

दक्षिण भारत में स्थानांतरित करने का भी दिया प्रस्ताव

एनआइए ने शुरू में गैंगेस्टरों को दक्षिण भारत में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, शिफ्टिंग की प्रक्रिया लंबी है और एजेंसी को संबंधित राज्य सरकारों से अनुमति लेनी पड़ती है। विकल्प के रूप में एनआइए गैंगस्टरों को असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में स्थानांतरित करने के विकल्प पर विचार कर रही है, जहां वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह व उसके सहयोगी बंद हैं।

एनआइए गैंगस्टरों को अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में स्थानांतरित करने की संभावना भी तलाश रही है। गृह मंत्रालय के प्रशासन के तहत एक केंद्र शासित प्रदेश के रूप में राज्य सरकारों से जुड़ी प्रक्रिया की तुलना में स्थानांतरण प्रक्रिया आसान होगी