भोपाल:- मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में सक्रिय हुए मानसून ने कई राज्यों में भारी तबाही मचाना शुरू कर दिया है। असम, हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और हरियाणा में भारी बारिश के चलते लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बुरहानपुर, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम्, बैतूल और हरदा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं 22 जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ ही कहीं-कहीं तेज हवा और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, जबलपुर में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरे प्रदेश में पहुंच चुका है, जिसके कारण कई इलाकों में बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है।