पुणे: विश्वशांति केंद्र और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी की ओर से बद्रीनाथधाम के माणा गाव में स्थापित सरस्वती मंदिर में गानसरस्वती भारतरत्न लता मंगेशकर के स्वर्ण कांस्य प्रतिमा को स्थापित किया जाए|

यह पुतला विश्वराजबाग लोणी कालभोर स्थित विश्वदर्शन देवता मंदिर में आयोजित एक स्वरसुमनांजलि अपर्ण करनेवाले अभिवादन कार्यक्रम तहत क्रांतिदिवस यांनी ९ अगस्त की सुबह सवा दस बजे बद्रीनाथधाम के माणा स्थीत सरस्वती मंदिर के लिए रवाना होगा। इस अवसर पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें वरिष्ठ संगीतकार पं. हृदयनाथ मंगेशकर, गायक पं. उपेंद्र भट, राहुल देशपांडे, गायिका साधना सरगम, आदिनाथ मंगेशकर, गायक रवींद्र यादव भाग लेंगे और उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही कवि, दार्शनिक प्रज्ञावंत वै। उर्मिला विश्वनाथ कराड द्वारा लिखित अंतिम कविता को संगीतकार निखील महामुनी के मार्गदर्शन में गायिका श्रुति देशपांडे प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के सलाहकार डॉ. संजय उपाध्ये ने दी।