मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को मध्यप्रदेश नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत राज्य के प्रथम तीन आवेदकों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र प्रदान किया. इनमें एक बांग्लादेश और दो पाकिस्तान से भारत आए थे. 

CM मोहन यादव ने कहा, सीएए के तहत तीन लोगों को नागरिकता दी गई है. इनमें से दो पाकिस्तान से और एक बांग्लादेश से है. मुझे खुशी है कि वे अपना धर्म बचाने के लिए भारत आए हैं. अगर उन्होंने धर्म परिवर्तन किया होता तो वे अपने-अपने देशों में रह सकते थे.

सीएम डॉ मोहन यादव ने पाकिस्तान से समीर सेलवानी, संजना सेलवानी और बांग्लादेश से राखी दास को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा. CM यादव ने कहा, ये मूल रूप से विदेशी नहीं, अखण्ड भारत के हिस्सा थे. तत्कालीन सरकार के भरोसे से वहां रह गए थे.