नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। हैदाराबाद एयरपोर्ट को यात्रियों के लिए और सुविधाजनक बनाने के नजरिए से सेल्फ बैगेज ड्रॉप फैसिलिटी शुरू की गई है। इससे यात्रियों को एयरपोर्ट पर चेक इन करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा। ये सुविधा फिलहाल एयरपोर्ट के एट्री गेट नंबर 9 के पास शुरु की गई है/

जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (GHIAL) की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया कि एयरपोर्ट पर आठ पूरी तरह से ऑटोमेटिक सेल्फ बैगेज मशीन लगाई गई है। मशीन में स्कैनर, स्केल और सेंसर का उपयोग किया गया है, जिसकी मदद से केवल 45 से 60 सेकंडों में कोई भी एयरपोर्ट पर अपने सामान का चेक इन कर सकता है।

कैसे काम करेगी ये सुविधा?

यात्रियों को अपने बोर्डिंग पास को प्रिंट करने के लिए सेल्फ-चेक-इन कियोस्क के पास जाना होगा। फिर वे बैगेज विकल्प का चयन कर सकते हैं, सभी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद बैग टैग को प्रिंट कर सकते हैं।

बैगेज टैगिंग के बाद यात्रियों को सेल्फ-बैग ड्रॉप यूनिट में जाना होगा। जहां कन्वेयर बेल्ट पर सामान रखने के बाद प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने बोर्डिंग पास पर लगे बार कोड को स्कैन करना होगा।

इसके बाद बैगेज चेक-इन का प्रॉसेस मशीन शुरू कर देगी और सब कुछ ठीक होगा तो एयरलाइन को बैग पुष्टि के लिए भेज दिए जाएंगे। अगर इस दौरान किसी बैग को मशीन की ओर से रिजेक्ट किया जाता है तो वहां मौजूद एजेंट आपकी मदद करेगा या फिर आप एयरलाइन के काउंटर पर जा सकते हैं।
जीएचआईएएल के सीईओ, प्रदीप पणिक्कर ने कहा कि हमें हैदराबाद एयरपोर्ट पर नई सेल्फ-बैगेज सुविधा को जोड़कर काफी खुशी हो रही है। इससे यात्रियों का यात्रा करने का अनुभव बेहतर होगा। इससे चेक- इन प्रक्रिया भी तेज होगी। हम नई टेक्नोलॉजी में निवेश करना जारी रखेंगे और यात्रियों के अच्छी-अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम प्रतिबद्ध है।