दिल्ली-एनसीआर में देर रात से हो रही तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। उत्तर भारत में मानसून के दस्तक देने के बाद राजधानी से झमाझम बारिश हुई है। तेज बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है।
सोमवार के लिए भी जारी था येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए बीते दिन भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था। हालांकि, ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। मानसून के आगे बढ़ने के चलते दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में 2 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।