विवादास्पद एंटीक डीलर मोनसन मवुंकल से संबंधित धोखाधड़ी मामले में केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन को शुक्रवार को राज्य पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर घंटो पूछताछ की। सुधाकरन ने कहा कि पूछताछ के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस के पास मेरे खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं हैं। मुझे न्यायपालिका में भरोसा है। अब अदालत में ही फैसला होगा।

कोर्ट ने जांच में सहयोग देने का दिया आदेश

सुधाकरन फिलहाल जमानत पर हैं। गत बुधवार को केरल हाई कोर्ट ने सुधाकरन की अग्रिम जमानत याचिका को मंजूर करते हुए उन्हें जांच में सहयोग देने का आदेश दिया था। वहीं, सत्तारूढ पार्टी सीपीआइ (एम) के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने सुधाकरन पर पाक्सो से जुड़े एक मामले में भी जांच किए जाने की की बात कही है।

गोविंदन ने दावा किया है कि गत 18 जून को नाबालिग पीडि़ता ने अपराध शाखा को दिए बयान में कहा है कि सुधाकरन भी वहां मौजूद थे, जहां मावुंकल ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। हांलांकि क्राइम ब्रांच ने कहा है कि पीडि़ता ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। मावुंकल नौकरानी की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।