कृष्णा सेवा संस्थान ने तीन जगह पर अस्थायी प्याऊ शुरू की 

कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से अनेक सेवा के कार्य किए जा रहे है।

जिसमें संस्थान द्वारा शुक्रवार को तीन जगह पर अस्थायी प्याऊ का शुभारम्भ किया गया।

संस्थान उपाध्यक्ष विमल मालवीय ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे, मार्गदर्शक पारस भंडारी, सरंक्षक अशोक व्यास, कृष्णा सुन्दरकाण्ड समिति अध्यक्ष ईश्वर दास वैष्णव, कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा, कृष्णा रक्तदान सेवा समिति प्रभारी मांगीलाल खत्री व कृष्णा खेल संस्थान अध्यक्ष मुकेश सिंह सहित सभी सदस्यों के निर्देशन व सहयोग से गर्मी राहत के कार्य किए जा रहे है जिसमें सभी सदस्य अपना सहयोग कर रहे है।

अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि संस्थान द्वारा शुक्रवार को खेड़ रोड़ अरबन बैंक के पास भामाशाह जवाहर हुंडिया के सहयोग व उदय सिंह,रावत सिंह के देखरेख से,खेड़ रोड़ नाग देवता मंदिर के पास विमल मालवीय,जगदीश मालवीय,नरसिंह सोलंकी के सहयोग से व बिठूजा पोल पर कृष्णा सेवा संस्थान सदस्यों के सहयोग व नगर उपाध्यक्ष राजू माली के निर्देशन से घनश्याम जेठाराम माली व दिनेश वैष्णव की देखरेख में अस्थायी प्याऊ प्रारम्भ की गई है इसके साथ जसोल फांटा पर लक्ष्मण मानसी नेनवानी के सहयोग से व जेठाराम कच्छवाह की देखरेख से कई दिनों से प्याऊ चल रही है।

दवे ने बताया कि अभी संस्थान द्वारा बालोतरा शहर में चार जगह पर प्याऊ संचालित हो रही है जो कि पूरी गर्मी तक चलेगी अभी हिटवेव के साथ गर्मी का प्रकोप भी बढ़ा है हमारे द्वारा संचालित इन अस्थायी प्याऊ से आमजन को पानी की पूर्ति होगी व गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी।

संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी ने कहा कि संस्थान द्वारा जंहा भी जाना होता है प्रत्येक जगह परिंडे लगाने का कार्य भी किया जा रहा है इसके साथ प्रत्येक गली मोहल्लो में कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा लगाई गई पानी की खेलिया भी मिल जाएगी मनुष्य के साथ मूक प्राणियों के लिए भी हमारे द्वारा पर्याप्त प्रयास किए जा रहे है।

नगर अध्यक्ष नरसिंह सोलंकी ने कहा कि संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा प्याऊ के संचालको व सहयोग कर्ताओं का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया व आगामी दिनों में कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा गर्मी राहत शिविर भी प्रारम्भ किया जाएगा।

इस अवसर पर घनश्याम सिंह राजपुरोहित,बालूदास वैष्णव, प्रेमदास वैष्णव,युवराज सोनी, आनंद दवे,किशन भाटी,सहित सदस्य मौजूद रहे।