Fatehpur News उत्‍तर प्रदेश के ब‍िंंदकी में खेत की रखवाली करने गए क‍िसान का गुरुवार सुबह शव म‍िलने से हड़कंप मच गया। स्‍वजनों ने शव देखा तो बदहवास हो गए। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने मौके से फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्‍य एकत्र कर शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजा है। स्‍वजनों ने हत्‍या का आरोप लगाकर पुल‍िस को तहरीर दी है

बिंदकी कोतवाली के खूंटा गांव में बुधवार देर रात खेत की रखवाली करने गए 68 वर्षीय वृद्ध रामकिशुन निषाद राजकीय नलकूप के पास मृत हालत में मिला। दिवंगत के बीडीसी पुत्र नीरज ने गांव के ही एक व्यक्ति व उसके दो पुत्रों पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाया है।

जिस पर पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने स्वजन को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। खूंटा गांव में रहने वाले बीडीसी नीरज कुमार अपनी मां चतुरनिया देवी के साथ खेत गए तो सौ मीटर दूर राजकीय नलकूप के पास वृद्ध रामकिशुन मृत हालत में मिले।

जिससे स्वजन बेहाल रहे। इंस्पेक्टर अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीओ सुशील दुबे ने बताया कि स्वजन को आश्वस्त किया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।