अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर पन्ना में पुलिस अधीक्षक पन्ना की उपस्थिति में पुलिस अधि0/ कर्मचारियों द्वारा किया गया सामूहिक योग अभ्यास*
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
पन्ना:- आज 21 जून 2023 को अंत्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर पन्ना एवं जिले के समस्त थानो /चौकियों तथा पुलिस कार्यालयों में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक योग अभ्यास किया गया । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर प्रतिवर्ष दुनिया के विभिन्न हिस्सो में योग अभ्यास किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य तनाव से मुक्त रहना तथा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना है । योग मनुष्य को दीर्घायु भी बनाता है । योग दिवस 2023 की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग' (Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam) है । वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- धरती ही परिवार है । इस थीम से तात्पर्य धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ के लिए योग की उपयोगिता से है । पुलिस लाइन परिसर पन्ना में पुलिस अधीक्षक पन्ना की उपस्थिति में योग प्रशिक्षक श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा पुलिस अधि0/ कर्मचारियों को योगाभ्यास करवाया गया ।कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा भी योगाअभ्यास की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही उन्होने समस्त पुलिस अधि0/ कर्मचारियों को प्रतिदिन योग अभ्यास, ध्यान एवं अन्य कोई ना कोई व्यायाम करने तथां संतुलित आहार लेने हेतु बताया गया । इस दौरान उन्होने लक्ष्मी तरु नामक पौधे के औषधीय गुणों की जानकारी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारिय़ो को दी । उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जून 2015 से मनाया जा रहा है । इसकी शुरुआत भारत से हुई और आज दुनिया भर में इसे मनाया जाता है । योग एक प्राचीन समय से चला आ रहा शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, जिसकी शुरुआत (उत्पत्ति) भारत में हुई थी, जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी कार्यक्रम के दौरान प्रदाय की गई ।
उक्त योगाअभ्यास कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मति आरती सिहं, रक्षित निरीक्षक खिलावन सिहं कवर, सूबेदार ज्योति दुवे, संजय सिहं जादौन और पुलिस लाईन के लगभग 200 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।