रेवाड़ी के गांव गुरदास माजरा में मंगलवार की देर रात बिजली लाइन का तार टूट गया। यह तार नीचे खड़ी एक स्कार्पियो गाड़ी पर गिर गई और उसमें आग लग गई। आग लगने से स्कार्पियो गाड़ी जल कर राख हो गई। सूचना के बाद पहुंची दमकल केंद्र की टीम ने आग पर काबू पाया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची
चिंगारी ने लगी कार में आग
गांव माजरा गुरदास के रहने वाले अजयपाल का ट्रांसपोर्ट का काम है। मंगलवार की रात उनकी एक स्कॉर्पियो गाड़ी घर के निकट ही खड़ी हुई थी। रात को अचानक हाईटेंशन बिजली लाइन की तार टूटकर स्कॉर्पियो गाड़ी पर गिर गई। बिजली के तार से निकली चिंगारी से स्कार्पियो गाड़ी में आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया
दमकल टीम ने पाया आग पर काबू
स्कार्पियो में आग लगने की सूचना के बाद अजयपाल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले चुकी थी। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन जब गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। गाड़ी के अंदर कागजात व अन्य सामान भी रखा हुआ था, वह भी जल गया। सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची