ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर गुरुवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। मंत्री श्रीनागर बुधवार रात को कोटा पहुंच गए हैं। वे गुरुवार सुबह 10:30 बजे विधायक शांति धारीवाल की पुत्री की तीये की बैठक में दादाबाड़ी पहुंचेंगे। इसके बाद मंत्री श्री नागर 12 बजे देवली, 2 बजे आवां, 3.30 बजे कनवास, 5 बजे सांगोद और 7 बजे बपावर पहुंचेंगे। विशेष अधिकारी राजेन्द्र नागर ने बताया कि मंत्री श्री नागर विभिन्न स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित सदस्यता अभियान में शामिल होंगे। इस दौरान वे घर घर जाकर लोगों से सदस्यता लेने का आग्रह करेंगे।