Weather Update UP : यूपी के 20 से अधिक जिलों में सुबह से हो रही बारिश ने हीट वेव से राहत दी है। बारिश के साथ तेज हवायें चलने से पारा चार से पांच डिग्री तक गिरा है।तराई के जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है। बुधवार को दूसरे दिन भी सुबह आसमान पर बादल उमड़ आए। कुछ देर तक बूंदाबांदी होती रही। इससे पहले मंगलवार को आधी रात के बाद कुछ देर तक रिमझिम बरसात हुई। आसमान पर बादल घिरे हुए हैं।
Weather Update UP : 20 शहरों में सुबह से झमाझम बारिश, तराई में समय से पहले सक्रिय हो सकता है मानसून
![](https://i.ytimg.com/vi/UM_1ld0eLWw/hqdefault.jpg)