ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बुधवार को सांगोद में 1 करोड़ 90 लाख रुपए से अधिक की लागत से होने वाले विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय सांगोद में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत नवसृजित अधिशासी अभियंता कार्यालय (जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) की स्थापना और शुभारंभ भी किया गया।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र में हर घर को शुद्ध पेयजल और हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाना हमारा संकल्प है।राजस्थान सरकार के माध्यम से इस संकल्प की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री श्रीनागर ने कहा कि कभी सांगोद कस्बे में एक मटके पानी की भी किल्लत हुआ करती थी, लेकिन हम यह प्रयास कर रहे हैं कि आने वाले 20 वर्षों तक सांगोद नगर में पीने के पानी की कोई समस्या ना हो। इसके लिए आने वाले दिनों में अमृत2 योजना का शिलान्यास किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के लिए पेयजल योजना के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। परवन से पेयजल का पानी मिल सकेगा। वहीं अकावद बांध से हर खेत को पानी पहुंचाया जाएगा। जिससे खेती और किसानी समृद्धशाली बन सकेगी।
उन्होंने कहा कि 10 महीने में भाजपा सरकार ने अंतरिम बजट के माध्यम से जो योजनाएं बनाई। सांगोद विधानसभा क्षेत्र को बड़ी संख्या में सौगातें मिली हैं। अब उनको पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है। सांगोद में सीवरेज पाइपलाइन डालने के लिए 65 करोड़ की डीपीआर तैयार हो गई है और 20 करोड रुपए स्वीकृत हो गए हैं। इसके पूरे होने पर सांगोद में सीवरेज के माध्यम से गंदा पानी और खुली नालियां नहीं रहेंगे। सांगोद को आदर्श नगर बनाने का काम करेंगे।
श्री नागर ने कहा कि विकास को धरातल पर पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री निरंतर योजना बना रहे हैं। किसानों को पर्याप्त बिजली देने के लिए गत दस माह में निरंतर प्रयास किया गया है। सांगोद का कोई जीएसएस नहीं बचा जहां दो ब्लॉक में बिजली नहीं मिलती हो। अधिकारियों को भी निर्बाध बिना ट्रिपिंग और बिना शटडाउन के 6 घंटे बिजली देने के लिए निर्देशित किया गया है। आज भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास जगा है। उपचुनाव के परिणाम में भी इसकी झलक देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि सांगोद नगर में अधिशासी अभियंता कार्यालय खुलने से 50 किलोमीटर दूर चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
समारोह के दौरान समग्र शिक्षा अभियान (शिक्षा विभाग) के अंतर्गत स्वीकृत 70.24 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। साथ ही, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत 1 करोड़ 19 लाख रुपए से अधिक की लागत से किए जाने वाले सांगोद नगर की पुरानी और जर्जर पेयजल पाइपलाइन को बदलने के कार्य का भी शिलान्यास संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम अडूसा, मंडल अध्यक्ष गोपाल सोनी, देहात जिला उपाध्यक्ष दिलीप गर्ग, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष रामावतार वर्मा, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष ओम मेहता, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, अधीक्षण अभियंता भारत भूषण मिगलानी, एसडीएम रामावतार मीना समेत कईं लोग मौजूद रहे।