नई दिल्ली, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अमित अग्रवाल ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) का पदभार संभाल लिया है।

अमित अग्रवाल 1993 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने सोमवार को UIDAI के CEO का पद संभाला। ऐसे में आपको बताते हैं UIDAI के नए CEO के बारे में बताते हैं।

कौन हैं UIDAI के नए CEO अमित अग्रवाल

  • दरअसल, 1993 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल UIDAI में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में संयुक्त सचिव थे।
  • इसके पहले वह वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं।
  • इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
  • अमित अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में वित्त सचिव की जिम्मेदारी संभाली हैं।
  • साथ ही उन्होंने वाणिज्यिक कर और तकनीकी शिक्षा विभागों के प्रभारी सचिव के रूप में भी कार्य किया है।

क्या है UIDAI?

बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एक सरकारी एजेंसी है। यूआईडीएआई की स्‍थापना भारत के सभी नागरिकों को ‘आधार’ नामक विशिष्‍ट पहचान संख्‍या (यूआईडी) जारी करने के उद्देश्‍य से की गई थी, ताकि यूआईडी द्वारा दोहरी और फर्जी पहचान को समाप्‍त किया जा सके सके। UIDAI भारत के नागरिकों को 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी) जारी करता है।