बिपरजोय तूफ़ान राजस्थान में जोधपुर, सिरोही समेत कई ज़िलों में जलभराव हो गया है. बीते तीन दिन से हो रही बारिश के बाद शनिवार देर रात से जोरदार बारिश दर्ज की गई है. बाड़मेर और जालौर के कई इलाकों में चार फीट तक पानी भर गया है.
बाज़ार और घर भी पानी में डूबे हुए नजर आ रहे हैं, जिसके चलते गांवों के बीच संपर्क टूट गया है.
प्रभावित ज़िलों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.
बिपरजोय तूफ़ान का तांडव जारी है गुजरात के बाद राजस्थान में अपना कहेर बरपा रहा है, #ani #guj#
![](https://i.ytimg.com/vi/1sRyYNj9yc8/hqdefault.jpg)