Porsche BYD Isuzu Sales Report कुछ ऐसी भी वाहन निर्माता कंपनियां है जो कार सेल में पीछे रह गई हैं। इनके नाम BYD पोर्शे और इसुजु जिनकी सेल कुछ खास नहीं रही । ये तीनों कंपनियां ही भारत में लग्जरी कारों की सेल करती है। इनकी कीमतें भी अधिक है। क्योंकि ये काफी प्रीमियम और लग्जरी होती है। इन्हें मध्यम वर्गीय लोग नहीं खरीद सकते हैं।
अगस्त का महीना कुछ वाहन निर्माता कंपनियों के लिए काफी बढ़िया रहा आपको बता दे इस महीने कई वाहनों की सेल भी हुई है। पिछले महीने अगस्त में कुल 3.15 लाख यूनिट्स की सेल हुई है। इसकी तुलना पिछले साल अगस्त 2022 से की जाए तो 6.53% की YoY ग्रोथ मिली है। हर बार की तरह इस बार भी टॉप फाइव पोजीशन पर मारुति, हुंडई ,टाटा, महिंद्रा , kia अपनी जगह बनाई हुई है।
Porsche BYD Isuzu सेल
मारुति सुजुकी ने अगस्त में कुल 1.33 लाख गाड़ियां सेल की है। लेकिन कुछ ऐसी भी वाहन निर्माता कंपनियां है जो कार सेल में पीछे रह गई हैं। इनके नाम BYD, पोर्शे और इसुजु जिनकी सेल कुछ खास नहीं रही ।
Porsche BYD Isuzu
आपकी जानकारी के लिए बता दें अगस्त में BYD, पोर्शे और इसुजु का कुछ प्रदर्शन नहीं रहा। पिछले महीने byd ने कुल 93 यूनिट्स की सेल की है। पोर्शे ने पिछले महीने 75 गाड़ियां सेल की है। इसी तरह इसुजु ने भी कुल 62 यूनिट्स की सेल की है। वहीं अगस्त 2022 में BYD की पिछले महीने 93 यूनिट्स सेल हुई है। पोर्शे की पिछले साल अगस्त 2022 में 59 यूनिट्स सेल हुई है । इसके साथ ही इसुजु ने पिछले साल अगस्त नई 56 यूनिट्स की सेल की थी।
काफी प्रीमियम और लग्जरी होती है
ये तीनों कंपनियां ही भारत में लग्जरी कारों की सेल करती है। इनकी कीमतें भी अधिक है। क्योंकि ये काफी प्रीमियम और लग्जरी होती है। इन्हें मध्यम वर्गीय लोग नहीं खरीद सकते हैं। इन कारों को जिनकी कमाई अधिक होगी वो लोग ही खरीद सकते हैं। इन्हीं कारणों की वजह से इनकी सेल काफी कम होती है लेकिन पिछले साल से तुलना करें तो इनकी सेल्स में बढ़ोतरी हुई है।