*नगर परिषद ककरहटी में दिन रात चालू रहती हैं स्ट्रीट लाइटे*
(अशोक विश्वकर्मा)
ककरहटी/पन्ना :- जहां एक तरफ देश के माननीय प्रधानमंत्री एवं प्रदेश मुखिया श्री मामा जी निरंतर ऊर्जा बचाओ जैसी रणनीतियों पर दिन रात जागरूकता फैला रहे हैं, वहीं नगर परिषद ककरहटी में आलम यह कि दिन में भी स्ट्रीट लाइटें चालू रही आती हैं। संबंधित अधिकारी और कर्मचारी देश के पी एम व सी एम के इरादों एवं नियमों को ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।वर्तमान समय में बिजली लोगों के जीवनयापन का अभिन्न अंग बन चुका है, इसकी खपत एवं आवश्यकता को देखते हुए इसका सदुपयोग किया जाना अति आवश्यक है । परंतु नगर ककरहटी में ऐसा प्रतीत होता है जैसे बिजली इनके लिए मुफ्त की रेवड़ी होवे। देखना यह होगा कि संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी इस पर क्या गतिविधि अपनाते हैं।