मोरान में तेज रफ्तार और तेज आवाज कर लोगों को परेशान करनेवाले एक बाईकर्स की बाईक को पुलिस ने जब्त कर लिया । मोरान पुलिस चक्राधिकारी सिद्धेश्वर बोड़ो ने बताया कि कुछ उदंड बाईकर्स बाईक का सेलेंसर खोल कर जोरदार आवाजों के साथ तेज रफ्तार से बाईक चलाकर लोगों को परेशान किए हुए हैं । लोगों की शिकायतें आती रहती है मगर पुलिस इनका पिछा करते हैं तो ये तेजी से भाग निकलते हैं या फिर इनके दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है ऐसे में हम इनका पिछा भी नहीं कर पाते मगर बिति रात पुलिस की नाका चेकिंग से बचकर भाग रहे ऐसे ही एक बाइकर्स को पुलिस ने पिछा करते हुए तिलैनगर से धर दबोचा । चुकी दबोचा गया युवक मोरान कनिष्ठ महाविद्यालय का छात्र स्वपनिल फुकन 17 का आज परिक्षा था लेहाजा हमनें उसे उसके अभिभावकों को सौंप दिया मगर ड्यूक बाईक जब्त कर रखा है । जब्त बाईक का साईलेसर खोला हुवा पाया गया जिससे जोरदार आवाज होती है । आज हम कानून के अनुसार उससे जुर्माना वसूलने के बाद बाइक को छोड़ेंगे । उन्होंने इस तरह के बाईकर्स को चेताते हुए अभिभावकों को भी चेतावनी दी है ताकि वे अपने उदंड पुत्रों पर अंकुश लगाए अन्यथा इन उदंडों की वजह से इनकी या फिर किसी बेगुनाह की भी जान जा सकती है ।