नई दिल्ली, बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने हाल ही में विधायक निधि में इजाफे का एलान किया है। बिहार में अब विधायकों को विकास कार्यों के लिए सालाना चार करोड़ रुपये मिलेंगे। इससे पहले, राज्य में विधायक निधि तीन करोड़ रुपये सालाना थी। मंगलवार को हुई नीतिश कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया।
दिल्ली में सबसे ज्यादा विधायक निधि
देश की राजधानी दिल्ली में अन्य राज्यों के मुकाबले विधायकों को सबसे ज्यादा विधायक निधि दी जाती है। दिल्ली में विधायकों को सालाना 10 करोड़ रुपये विधायक फंड मिलता है। केजरीवाल सरकार ने साल 2018 में विधायक निधि में इजाफा किया था। इससे पहले विधायकों को चार करोड़ रुपये का फंड ही मिलता था।
तेलंगाना में विधायकों की सबसे ज्यादा सैलरी
विधायकों को फंड के अलावा हर महीने तनख्वाह भी मिलती है। तेलंगाना में विधायकों को सबसे ज्यादा ढाई लाख रुपये प्रति महीना वेतन मिलता है। दिल्ली में विधायकों को 90 हजार प्रति महीने मिलते हैं। यूपी में 1.87 लाख रुपये, जबकि महाराष्ट्र में 1.70 लाख रुपये सैलरी मिलती है।
कैसे चुने जाते हैं विधायक?
देश में विधायक चुनाव के द्वारा चुने जाते हैं। जनता मतदान कर सीधे तौर पर अपना विधायक चुनती है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या निर्धारित होती है।