गांव बुर्ज सिधवां में आरएमपी डॉक्टर की हत्या कर 30 हजार रुपये लूटने के मामले को जिला पुलिस ने 72 घंटे में सुलझा लिया है। हत्यारा कोई और नहीं मृतक डॉक्टर सुखविंदर सिंह की पत्नी ही निकली है। पुलिस ने आरोपित महिला परमिंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है
वारदात में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल के अनुसार महिला को अपने पति के चरित्र पर संदेह था। जिस कारण उसने वारदात को अंजाम दिया। आरोपित महिला ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बना वारदात को लूटपाट के साथ जोड़ दिया गया।
पति के चरित्र पर था संदेह
प्रेस वार्ता में एसएसपी ने बताया कि थाना कबरवाला पुलिस थाने में महिला परमिंदर कौर पत्नी सुखविंदर सिंह निवासी बुर्ज सिधवां ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 10 जून की रात करीब डेढ़ बजे उसके घर में घुसकर तीन नकाबपोश लुटेरों की ओर से लोहे की रॉड से सिर पर वार करके उसके पति की हत्या कर दी गई और घर में रखे 30 हजार रुपये लूट कर ले गए। मामले में थाना कबरवाला पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
उन्होंने एसपी रमनदीप सिंह भुल्लर व डीएसपी बलकार सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर मामले की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए गए। जांच में सामने आया कि महिला ने लूट की वारदात का ड्रामा रचा था। जबकि पति की हत्या उसने खुद की है। हिरासत में लेकर महिला परमिंदर कौर से जब पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कर पति के चरित्र पर संदेह होने के चलते उसने यह वारदात की है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
एसएससी गिल ने बताया कि आरोपित महिला परमिंदर कौर ने स्वीकार किया कि उसका पति पास वाले बिस्तर पर सोया हुआ था। उसने हथौड़ी से पति सुखविंदर सिंह के सिर पर कई वार किए। वह लहूलुहान हो गया और तड़प कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने झूठी कहानी बनाई कि घर में लुटेरे घुस आए हैं और उन्होंने पति की हत्या कर 30 हजार रुपये लूट लिए हैं।
उन्होंने बताया कि वारदात में इस्तेमाल की गई हथौड़ी भी बरामद कर ली गई है। आरोपित महिला को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और गंभीरता से पूछताछ की जाएगी कि वारदात में इसके साथ कोई और भी था या यह अकेली थी।
घर में अकेले रहते थे दंपती
मृतक डॉक्टर सुखविंदर सिंह और उसकी पत्नी परमिंदर कौर घर में अकेले रहते थे। उनके दोनों बेटे कनाडा में रहते हैं। दंपती में पति के चरित्र पर संदेह करने को लेकर अक्सर झगड़ा भी रहता था। आरोपित महिला परमिंदर कौर ने 10 जून को मौका देकर सो रहे पति को हमेशा की नींद सुला दिया।