दिल्ली में 13 जून की रात को नवादा मेट्रो स्टेशन क पास एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक शख्स की जान चली गई। घटना होते ही आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए।
दुर्घटना के बाद बस चालक ने बस रोक ली जिससे आसपास के लोग वहां जुट गए और बस की खिड़की में लगे शीशों को तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 361/23 और 279/304A के तहत केस दर्ज किया है और अमित (29) नाम के आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में पुलिस ने दर्ज की दो एफआईआर
पीसीआर स्टाफ जिन्हें घटना की जानकारी मिली थी और वह घटनास्थल पर पहुंचे थे, वह भी लोगों के गुस्से के कारण अपनी ड्यूटी करने में सफल नहीं हो पा रहे थे उनके वाहन का रेयर विंडो पेन भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके चलते पुलिस ने पब्लिक प्रॉपर्टी क्षतिग्रस्त करने के लिए एक और एफआईआर आईपीसी की धारा 186/353/323/34 के तहत दर्ज की है।
पुलिस मृतक की पहचान ढूंढने की कोशिश में लगी है। इसके साथ ही आगे की जांच चल रही है और जिन लोगों ने पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज की है उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।