प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 जून को अमानगंज पहुंच रहे हैं जो हितग्राही सम्मेलन में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर आज पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र एवं जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय के द्वारा अमानगंज के शासकीय महाविद्यालय में बैठक रखी
बैठक के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 17 जून को गुनौर विधानसभा के अमानगंज में हितग्राही महासम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शासकीय महाविद्यालय अमानगंज में अधिकारियों के साथ बैठक की और हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।