सोनारी, 13 जून:-ड्रग्स के घाटी में तब्दील हो चुका है सोनारी , चराई देव जिला अंतर्गत सोनारी थाना प्रत्येक दिन ड्रग्स के विरुद्ध अभियान चला रही है जिसके फलस्वरूप बहुत से लोग पकड़े जा चुके है सेवन करने वाले और उसको बेचने वाले लेकिन फिर भी दिन पर दिन और बढ़ता जा रहा है ड्रग्स का कारोबार आज सोनारी नगर के बानफेरा में ड्रग्स के साथ कपिल सिंह और आईनुल हुसेन नामक दो युवकों को गॉव रक्षा वाहिनी के सहयोग से सोनारी पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जबकि पुलिस के आने की खबर पा कर पिंकू दास नामक युवक उक्त स्थान से भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश चल रही है ।जानकारी हो कि ड्रग्स का सेवन करने वाले नई पीढ़ी पूरी तरह इसके चपेट में आ चुकी है और कुछ समाज के बुरे लोग इन बच्चो को यह माल बेच रहे है चोरी छुपे और जहां तक गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ माता पिता इस बात को अच्छी तरह जानते है कि उनका बेटा इस का आदि हो गया है फिर भी वे सही कदम उठाने में मोह माया के चक्कर मे पड़े हुए है ।