नई दिल्ली, तमिलनाडु में बीजेपी और एआईएडीएमके गठबंधन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने पूर्व सीएम और एआईएडीएमके सुप्रीमो दिवंगत जयललिता पर टिप्पणी की थी। अन्नामलाई की टिप्पणी के बाद सहयोगी दलों के नेताओं की तरफ से तीखी बयानबाजी हो रही है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
तमिलनाडु में नेता विपक्ष और एआईएडीएमके के महासचिव ई पलानीस्वामी ने अन्नामलाई के बयान की निंदा की है। पलानीस्वामी ने मंगलवार को कहा, 'बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के हमारी नेता जयललिता से अच्छे संबंध थे। बीजेपी नेताओं ने उनके घर में उनसे मुलाकात की और कई बातों पर चर्चा की। पलानीस्वामी ने आगे कहा,
जयललिता ने ही केंद्र की भाजपा सरकार को सबसे पहले समर्थन दिया था, इसके लिए उन्होंने काम भी किया। जयललिता कई लोगों के लिए एक आदर्श थीं और उन्होंने कई लोगों को रास्ता दिखाया।
गठबंधन पर पुनर्विचार के लिए मजबूर हो जाएगी AIADMK
पलानीस्वामी से पहले एआईएडीएमके नेता डी जयकुमार ने भी अन्नामलाई के बयान की कड़े शब्दों में आलोचना की। जयकुमार ने कहा कि एआईएडीएमके बीजेपी के साथ अपने संबंधों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर हो जाएगी। जयकुमार ने एक बयान में कहा, 'अगर अन्नामलाई को नहीं रोका गया तो एआईएडीएमके बीजेपी के साथ अपने गठबंधन पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर हो जाएगी।' उन्होंने पूछा कि क्या अन्नामलाई के बयान को दिल्ली के नेताओं का भी समर्थन हासिल है?
क्या है अन्नामलाई का बयान?
बता दें कि बीजेपी नेता अन्नामलाई ने पूर्व सीएम जयललिता को लेकर एक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, 'जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराया गया था।' उन्होंने तमिलनाडु को सबसे भ्रष्ट राज्यों में से भी एक बताया था।