*पन्ना पुलिस द्वारा अबैध शराब के विरुद्ध बङी कार्यवाही*

*अवैध शराब की 15,00 पेटियों में रखी 18,000 बोतलों में भरी 11,700 बल्क लीटर बीयर कीमती करीब 36 लाख 90 हजार रूपए की एवं ट्रक क्र.- MP09 HC4770 कीमती करीब 15 लाख सहित कुल मसरुका 51 लाख 90 हजार का जप्त* 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* उपपुलिस महानिरीक्षक छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों/ शराब की बिक्री, भण्डारण, परिवहन एवं निर्माण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । जिले के समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र मे अबैध शराब बिक्रय एवं परिहवन पर कार्यवाही हेतु मुखबिर लगाए गए । इसी तारतम्य मे दिनांक-12.6.2023 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक द्वारा छतरपुर से पन्ना की ओर अवैध शराब परिवहन की जा रही है । उक्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिसमे श्रीमान पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीणा के निर्देशन में, अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह एंव एसडीओपी पन्ना श्री बी.एस.बारीबा के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरी. अरुण कुमार सोनी के नेतृत्व मे तत्काल पुलिस टीम गठित कर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही की गई । जिसमें ट्रक क्र.- MP09 HC4770 के चालक के द्वारा अवैध शराब परिवहन करता हुआ पाए जाने से 1500 कार्टूनों में 18,000 बोतलों में भरी 11,700 बल्क लीटर शराब कीमती करीबन 36 लाख 90 हजार रुपये को मय ट्रक के कुल कीमती करीबन 51 लाख 90 हजार रुपये का मसरुका जप्त कर आरोपी को विधिनत गिरफ्तार किया गया । 

*जप्ती -* अबैध शराब 1500 कार्टूनों में 18,000 बोतलों में भरी 11,700 बल्क लीटर शराब कीमती करीबन 36 लाख 90 हजार रुपये की एवं ट्रक क्र.- MP09 HC4770 कीमती करीब 15 लाख रूपए कुल कीमती करीबन 51 लाख 90 हजार रुपये का मसरुका विधिवत जप्त किया गया ।  

*सराहनीय योगदान-* उक्त कार्यवाही में निरी.अरुण कुमार सोनी, उप.निरी.अनफासुल हसन,सूबेदार ज्योति दुबे, सउनि उप निरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, सउनि.सफीक खान, सउनि.मोहम्मद शफी हाशमी, प्र.आर.सुनील पांडे, लक्ष्मी, प्र.आर.चालक रवि खरे, सुरेश,कमलेश, आरक्षक रविकरण राजपूत, मुकेश बघेल,बीरेन्द्र, दीपप्रकाश,आर.चा.सतेन्द्र कुमार एंव अन्य समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।