Google Pixel 8 Series Upgrade Google Pixel 8 सीरीज के अक्टूबर में लॉन्च होने की संभावना है। लॉन्च से पहले Pixel 8 सीरीज के कैमरे के बारे में नई जानकारी सामने आई है। Pixel 8 और Pixel 8 Pro में एक नया प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा।
गूगल पिक्सल 7 के बाद यूजर्स बेसब्री से Pixel 8 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं यूजर्स में से हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Google इस साल के अंत में Pixel 8 सीरीज लॉन्च करेगा। कंपनी इस साल के अंत में दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश कर सकती ह।
Pixel 8 सीरीज अक्टूबर में लॉन्च होगी। Google ने अभी तक Pixel 8 सीरीज के बारे में किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की है। एक नए लीक से अब Pixel 8 सीरीज के कैमरा डिटेल्स का पता चला है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक Pixel 8 और Pixel 8 Pro को नया प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा।
Google Pixel 8 सीरीज का कैमरा
Google Pixel 8 सीरीज के अक्टूबर में लॉन्च होने की संभावना है। लॉन्च से पहले Pixel 8 सीरीज के कैमरे के बारे में नई जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Pixel 8 और Pixel 8 Pro में एक नया प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। फिलहाल, Pixel 7 और Pixel 7 Pro में 50MP का Samsung GN1 प्राइमरी कैमरा सेंसर है। आगामी Pixel 8 सीरीज में 50MP का Samsung GN2 कैमरा सेंसर होने की बात कही गई है।
मिल सकता है सबसे बड़ा कैमरा अपग्रेड
Pixel 8 सीरीज में अल्ट्रा-वाइड कैमरा में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। Pixel 8 से शुरू होकर, डिवाइस में 12MP Sony IMX386 सेंसर होने की बात कही गई है, जो कि Pixel 6 सीरीज में पाया गया था। हालांकि, Pixel 8 में सेंसर Pixel 7 में 0.67x अल्ट्रा-वाइड शॉट्स के उल्टा 0.55x शॉट्स कैप्चर करेगा।
Pixel 8 Pro का अल्ट्रा-वाइड कैमरा एकदम नया होगा। रिपोर्ट के अनुसार, Google 12MP IMX386 अल्ट्रा-वाइड कैमरा को हटा देगा और अपने आगामी प्रो मॉडल को 64MP Sony IMX787 के साथ लॉन्च करेगा। Pixel 8 Pro में टेलीफोटो लेंस के साथ 48MP Samsung GN5 सेंसर होने की बात कही गई है जो 5x ऑप्टिकल जूम तक शूट कर सकता है।
कब लॉन्च होगी गूगल पिक्सल 8 सीरीज?
पिक्सल 8 सीरीज के लिए टेन्सर G3 चिप में वीडियो डिकोडिंग और एनकोडिंग के लिए बिगवेब ब्लॉक की सुविधा रहेगी। चिप 8k30 एनकोडिंग तक के सपोर्ट के साथ आएगी। इन सभी अपडेट्स के अलावा कंपनी नए चिपसेट को पुराने पैटर्न के साथ ही लाएगी। बता दें, पिक्सल 8 सीरीज इसी साल अक्टूबर में लाए जाने की उम्मीद है।