गुनौर : गुनौर नगर में आए दिन लगने वाले जाम ने गुनौर नगर की रफ्तार को थाम दिया है। यहां की सड़कों के अधिकांश समय जाम के झाम में फंसे रहने के चलते व्यापारियों समेत राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन उसके बावजूद भी जाम की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
गुनौर नगर में अमानगंज -कटन- पन्ना रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। जिस कारण इस मार्ग पर वाहनों का अधिक दबाव रहता है।
सभी मार्ग बाजार से होते हुए निकलते है जिस कारण यह दिनभर जाम रहता है। ऐसे में राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं कभी-कभी तो जाम में महज सौ मीटर की दूरी तय करने में 20 मिनट से अधिक तक का समय भी लग जाता है। अगर गुनौर नगर में जाम लगने के कारणों की बात करें,तो मुख्य रूप से गुनौर नगर में बाईपास सड़क का निर्माण हो चुका है लेकिन उसके बावजूद भी भारी वाहन गुनौर नगर से निकलते हैं एवं वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है। जिस कारण लोग अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा करते हैं और राहगीरों के निकलने के लिए कम जगह बचती है।