अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जाटव के द्वारा गढीपडरिया में भरवाए गए नारी सम्मान योजना के आवेदन

आज दिनांक देवेंद्र नगर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गढीपडरिया में अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जाटव एवं अरविंद खरे के द्वारा करीब 160 महिलाओं की नारी सम्मान की योजना के आवेदन घर घर जाकर भरवाए गए और अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष के द्वारा माननीय कमलनाथ जी की योजनाएं के बारे में महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी