नई दिल्ली, अरबपति और ट्विटर के पूर्व सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को बड़ा एलान किया। बता दें कि ट्विटर कुछ हफ्तों में अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को भुगतान करना शुरू करेगा।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
एलन मस्क ने एक ट्वीट में लिखा,
कुछ हफ्तों में ट्विटर क्रिएटर्स को उनके रिप्लाई में दिए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा। पहले चरण में 5 मिलियन डॉलर का भुगतान किया जाएगा।
क्या बोले एलन मस्क?
एलन मस्क ने इसके लिए एक शर्त भी रखी है। उन्होंने आगे कहा कि वेरिफाइड क्रिएटर्स को भी भुगतान किया जाएगा और वो भी जब वेरिफाइड अकाउंट पर विज्ञापन चलेगा।
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ध्यान दें, भुगतान वेरिफाइड क्रिएटर्स को किया जाएगा और वो भी वेरिफाइड यूजर्स द्वारा विज्ञापन देखे जाने पर ही यह मान्य होगा।
एलन मस्क ने छोड़ा CEO का पद
एलन मस्क द्वारा ट्विटर का सीईओ पद छोड़ने के बाद लिंडा याकारिनो ने नए ट्विटर सीईओ के रूप में पदभार संभाला और एलन मस्क को टेस्ला और स्पेसएक्स पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मुक्त कर दिया।