बताया गया है किपन्ना जिले की ग्राम पंचायत ताला के डोंडा गांव में 26 वर्षीय युवक महेश सिंह पिता पेश कार सिंह गोंड अपने घर में रखे अनाज की बोरियों पर लेटा हुआ था, कि अचानक सर्प ने काट दिया।जिसे आननफानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था, कि रास्ते में युवक की मौत हो गई ।
मामला गुरुबार दोपहर 3 बजे का बताया जा रहा है।मामले की सूचना जब पुलिस को दी गई,तो शाहनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को शाहनगर शव विच्छेदन ग्रह पहुंचाया।जहां आज शुक्रवार को शाहनगर बीएमओ डॉक्टर सर्वेश कुमार लोधी ने शव का पोटमार्टम किया,जिसके पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।वहीं शाहनगर थाना में मर्ग क्रमांक 26/2023कायम कर मामले को जांच में ले लिया गया है।