*चराइदेव में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी अभियान*

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सोनारी, 9 जून: चराइदेव जिले के आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियानयो का सिलसिला जारी है।

आज तड़के सुबह जिले के सोनारी आबकारी सर्किल के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में आबकारी छापेमारी टीम ने सोनारी पुलिस के सहयोग से जिले के सींगलू ग्रांट, खोना मोहनगांव और आसपास के इलाकों में छापेमारी की।

 छापेमारी के दौरान, टीम ने कई स्थानों पर बेईमान शराब व्यापारियों के स्वामित्व वाले चुलाइयों के भट्टों को खाली कराया, लगभग 540 लीटर चुलाई शराब जब्त की, शराब बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तीन मशीनों को जब्त किया, और बिक्री के लिए रखे गए लगभग 30 लीटर स्टोर को जब्त और नष्ट कर दिया।

छापेमारी टीम के जाने की सूचना पा कर अवैध शराब कारोबारी भाग गए। इस संबंध में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कुल 3 मामले दर्ज किए गए हैं।आज के दिन सापेखाती आबकारी की एक अन्य टीम ने जिले के सापेखाती आबकारी सर्किल के अंतर्गत होल्लोंगा मरा गांव, सरूपथार आदि क्षेत्रों में सापेखाती पुलिस के सहयोग से अवैध शराब के कई भट्टों को खाली कराने के लिए छापेमारी की, साथ ही शराब बनाने के लिए रखे गए करीब 330 लीटर चुलाई को भी बाहर निकाला। इस संबंध में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छह मामले दर्ज किए गए हैं।