नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: कल भारतीय शेयर बाजार में रही गिरावट के बाद वैश्विक ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.39 प्रतिशत बढ़कर 77.25 डॉलर प्रति बैरल हो गया था जिसके बाद देश में विभिन्न तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं।

देश में हर वर्ग के लोगों को राहत देते हुए आज एक बार फिर से तेल कंपनियों ने कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने के बावजूद आज तेल के दामों में कोई इजाफा नहीं किया है। आपको बता दें कि पिछले साल मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर तेल के दामों में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला है।

देश के महानगरों में क्या चल रहा है तेल का भाव?

  • नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

अन्य प्रमुख शहरों में क्या है ईंधन का भाव?

  • नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.35 रुपये और डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 109.10 रुपये और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर