*नगर परिषद देवेंद्रनगर द्वारा जैन मंदिर परिसर में कराए जा रहे बॉउंड्री बाल के कार्य को रुकवाने के लिए अमिता बागरी के नेतृत्व में समस्त जैन समाज ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वी.डी शर्मा को सौपा ज्ञापन*
*माननीय सांसद जी द्वारा कार्य रुकवाया गया एवं जाँच के आदेश दिये*
*गौरतलब है की जैन मंदिर पुरानी गल्ला मंडी परिसर में नगर परिषद देवेंद्रनगर द्वारा बाउंड्री बाल का निर्माण लगभग 8 फुट करवाया जा रहा था जिसको लेकर जैन समाज द्वारा आपत्ति उठाई एवं खजुराहो सांसद वी डी शर्मा को आज पन्ना में जाकर भाजपा जिला मंत्री अमिता बागरी एवं जैन समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मिला*
*ऐसी स्थिति में जनहित को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त निर्माण कार्य एवं नगर परिषद देवेंद्रनगर के टेंडर को निरस्त किया जाना न्यायोचित है जनहित में जनहित को ध्यान रखते हुए नगर परिषद देवनगर द्वारा पारित टेंडर को निरस्त किए जाने का आदेश दिए जाए|*
*इस दौरान भाजपा जिला मंत्री श्रीमति अमिता बागरी एवं जैन समाज के अध्यक्ष श्री प्रदीप जैन,श्री इंद्र कुमार जैन,श्री सतीश जैन, डॉ श्री प्रमोद जैन,श्री नितिन जैन, श्री राहुल जैन,श्री बब्बल जैन,श्री सानू जैन, श्री गुड्डन पत्रकार,श्री रवि,श्री पिंटू जैन,श्री मनीष जैन,श्री निक्की जैन,श्री संजू जैन सहित जैन समाज के लोग उपस्थित रहे*