भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय की संस्था सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केन्द्र ( सीबीआरटी ) नयी दिल्ली के ओर से देश के स्वतंत्रता आन्दोलन के गुमनाम नायकों और उनकी बिरता के गाथाओं को लिखा जा रहा है । केन्द्र ने देश भर से 5000 बीरो की गाथाओं को कलमवद्ध करने का लक्ष्य सीसीआरटी को सौंपा है । इस योजना में योगदान करने वाले 45 शिक्षकों को नयी दिलली में सीसीआरटी द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें मोरान पब्लिक हाई स्कूल की सीसीआरटी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षिका मोरान लाचीत नगर निवासी स्वपनाली गोगोई भी एक रहीं । सीबीआरटी के अध्यक्ष डा. विनोद नारायण इंदुरकर, निर्देशक ऋषि वशिष्ठ, उप निर्देशक राहुल कुमार द्वारा असम, महाराष्ट्र, पंजाब, आध्रप्रदेश, गोवा, पश्चिम बंगाल आदि विभिन्न राज्यों के सभी प्रशिक्षित सीबीआरटी शिक्षकों का विशेष अभिनंदन किया गया । दोनों अधिकारियों के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत देश की आजादी से गुमनाम नायकों देश भर से 5000 बीरो की गाथाओं को कलमवद्ध करके वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा । इस अवसर पर डिब्रूगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व कर रही सीबीआरटी प्रशिक्षित शिक्षिका स्वपनाली गोगोई ने डिब्रूगढ़ जिले के 29 बीरो की कहानियां सीसीआरटी को जमा करवाई । श्रीमती गोगोई ने बताया कि जिन बीरो की कहानियां संजोने का मौका नहीं मिला था अब सरकार ऐसे बीरो को उचित सम्मान देने के दिषा में काम कर रही हैं । डिब्रूगढ़ जिले में ऐसे बीरों की गाथाएं अगर किसी के पास उपलब्ध हो तो उन्हें हमतक प्रेषित करें ताकि उन गुमनाम बीरो को देश जान सके ।