फोटो कैप्शन: पहली तस्वीर में माननीय केन्‍द्रीय रेल राज्य मंत्री श्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे दाहोद कारखाने में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री प्रकाश बुटानी और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक में दिखाई दे रहे हैं। दूसरी और तीसरी तस्वीर में श्री दानवे पिपलोद में आरओबी की आधारशिला की पट्टिका का अनावरण करते हुए और अंतिम तस्‍वीर में श्री दानवे दाहोद स्टेशन पर नए एफओबी के भूमि पूजन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

शुक्रवार, 7 अक्टूबर, 2022 को माननीय केंद्रीय रेल, कोयला और खान मंत्री श्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे ने पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के गोधरा-रतलाम खंड पर विभिन्न ढांचागत संरचनाओं की आधारशिला रखी। इस अवसर पर माननीय सांसद श्री जसवंतसिंह भाभोर एवं पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री प्रकाश बुटानी सहित अन्य विशिष्ट अतिथि एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार माननीय केन्‍द्रीय रेल राज्‍य मंत्री ने पिपलोद यार्ड में समपार सं. 28 और पिपलोद-लिमखेड़ा खंड में समपार सं. 32 के स्‍थान पर बनने वाले नए सड़क ऊपरी पुलों और दाहोद स्टेशन पर एक नए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का शिलान्‍यास किया। समपार सं.- 28 पर नए आरओबी का निर्माण इनकॉन द्वारा एकल इकाई आधार पर साझा लागत से 40.23 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। पिपलोद-लिमखेड़ा खंड के बीच एलसी-32 के स्थान पर नए आरओबी का निर्माण 43.40 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल का गोधरा-नागदा खंड महत्वपूर्ण मुंबई-दिल्ली राजधानी मार्ग में पड़ता है, जिसे 160 किमी प्रति घंटे के लिए तैयार किया जा रहा है। इन सड़क ऊपरी पुलों के निर्माण से दोनों समपारों को बंद किया जाना संभव हो सकेगा, जिससे इस कार्य को गति मिलेगी। यह यात्रियों की संरक्षा में सुधार के साथ-साथ सड़क यातायात को सुगम बनायेगा। नए आरओबी से रेल परिवहन में समयपालनता और गति को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। ये सड़क पैदल ऊपरी पुल सड़क और रेल दोनों से यात्रा करने वालों की संरक्षा भी सुनिश्चित करेंगे। इनसे आस-पास के इलाकों के लोगों को भी बेहतर सड़क संपर्क का लाभ मिलेगा।

श्री ठाकुर ने बताया कि दाहोद स्टेशन पर नए पैदल ऊपरी पुल का निर्माण लगभग 2.5 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 3 के साथ-साथ नए प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 को जोड़ेगा। दाहोद स्टेशन रतलाम मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है। भविष्य में नई दाहोद-इंदौर ब्रॉड गेज लाइन के पूरा होने से यह स्टेशन यात्रियों की बड़ी संख्या को सेवा प्रदान करेगा। इस नए एफओबी के बनने से मौजूदा एफओबी पर दबाव कम होगा और स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बदलने की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। नया एफओबी यात्रियों की संरक्षा भी बढ़ाएगा।

श्री ठाकुर ने आगे बताया कि माननीय रेल राज्य मंत्री श्री दानवे ने दाहोद कारखाने में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (प्रभारी), रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, रोलिंग स्टॉक कारखाना, दाहोद के मुख्य कारखाना प्रबंधक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। श्री दानवे ने पिपलोद स्टेशन पर कार्यक्रम के बाद स्थानीय मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की।

******** 

पत्रकार :_: रवि बि.  मेघवाल sms news social media sandesh