भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून यानी मंगलवार को लंदन के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू होने जा रहे है। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट से सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है, जिसमें भारत के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और सनसनी शुभमन गिल का नाम शामिल नहीं है

प्लेइंग इलेवन की लिस्ट-

बेस्ट प्लेइंग इलेवन की टीम में सिर्फ तीन भारतीय शामिल हैं। साथ ही टीम में ऑस्ट्रेलिया के तीन, इंग्लैंड के दो और पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। टीम का चयन इस आधार पर किया गया कि खिलाड़ियों ने डब्ल्यूटीसी के दो वर्षों के दौरान सभी परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन किया है।

यह भारतीय लिस्ट में शामिल-

भारत की ओर से जिन तीन क्रिकेटर ने प्लेइंग इलेवन की टीम में अपनी जगह बनाई है वो हैं- रवींद्र जडेजा, आर अश्विन को स्पिन-ऑलराउंडर के रूप में और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में में चुना गया है। जडेजा को नंबर 6, पंत को 7 और अश्विन को नंबर 8 जी जगह दी गई है

इन खिलाड़ियों की बदौलत जीती टीम-

दोनों गेंदबाजों अश्विन और जडेजा ने 2021 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सरजमीं पर 2-1 से हराया। इसके लिए जडेजा को मैन ऑफ दी टूर्नामेंट के अवार्ड से भी नवाजा गया था।

पंत ने किया बेहतरीन प्रदर्शन- 

इसके अलावा पिछले साल 2022 में दिसंबर में पंत अपनी दुर्घटना से पहले टेस्ट टीम में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। उन्होंने 43.41 की औसत से 868 रन बनाए। 80.81 के पंत के स्ट्राइक रेट के चलते कई मौकों पर भारत ने सामने वाली टीम पर दबाव बनाया और मैच जीता।

बाबर आजम को मिली जगह-

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, उन्होंने केवल 14 मैचों में 1500 से अधिक रन बनाए को नंबर 3 के रूप में चुना गया। टूर्नामेंट के प्रमुख रन-गेटर जो रूट (22 टेस्ट में 1915 रन) को 4 नंबर पर रखा गया है। इस बीच चेतेश्वर पुजारा को भी टीम में जगह नहीं दी गई है