कुड़वार के भदहरा गांव में रविवार की देर रात युवक के अपहरण के बाद उग्र ग्रामीणों ने सुल्तानपुर-कुड़वार मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव व सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। अपहृत युवक की सकुशल बरामदगी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया। मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पुलिस की टीम ने युवक को किया बरामद

एएसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि भदहरा गांव के संदीप गुप्ता का गंजहड़ी गांव के कुछ मुस्लिम युवकों से वाद-विवाद हो गया था। इसी रंजिश को लेकर युवक का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस और एसओजी की टीम युवक को बरामद करने के लिए लगाई गई थी।

इसके बाद टीम ने अपहृत युवक को स्थानीय थाना क्षेत्र के सधारीपुर से बरामद कर लिया। अभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।