Delhi Fire: रविवार सुबह करीब 10 बजे दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भीषण आग लग गई. आग में 100 से ज्यादा झुग्गियां ख़ाक हुई हैं. चीख पुकार और आसमान में काले धुंए के अलावा कुछ भी नहीं दिख रहा था. लोग अपने सामान को अपनी झुग्गियों से बचाते हुए दिखाई दिए. हर तरफ अफरा तफरी का माहौल नज़र आया. सूचना मिलने पर आग भुजाने के लिए दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियाँ मौके पर पहुंची थी