गुनौर : गुनौर में सीएम राइज विद्यालया स्वीकृत किया गया है जिसके लिये करोड़ों रूपये की राशि खर्च करके भवन बनाया जा रहा है जिसके लिये शासन द्वारा 10 एकड़ जमीन का मापदण्ड तय किया गया है जबकि यहां मैदान प्राप्त नहीं है ऐसी जानकारी प्राप्त है।विद्यालय भवन का निर्माण पूर्व से निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में किया जा रहा है
इस संबंध में नगर परिषद की अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह ने एक मांग पत्र गत दिवस पन्ना आये मुख्यमंत्री को भी भवन स्थल परिवर्तन को लेकर सौपा था। उनके द्वारा प्रस्तावित स्थान पर पहुंचकर एक बैठक और ठेकेदार को यह निर्माण कार्य न करने के लिए चलते हुए कार्य को भी कुछ दिन पूर्व रुकवाया गया था क्युकी यह खेल मैदान शहर के बीचो-बीच स्थित एक मात्र मैदान है जिसका उपयोग राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम राजनीतिक
और सामाजिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बच्चों के खेल प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने के लिये उपयोगी है । यदि इस मैदान में यह निर्माण किया जाता है तो नगर की सभी गतिविधियां प्रभावित होगी। उन्होंने कहा था कि बालाजी मंदिर के पास शासकीय हाईस्कूल के लिये आवंटित भूमि जो 5 एकड़ है उसमें
सीएम राइज विद्यालय के भवन का निर्माण कराया जाये। कन्या हाईस्कूल जो कि कन्या हायर सेकेण्डरी में उन्नयन हेतु प्रस्तावित है उसको हायर सेकेण्डरी के भवन में भविष्य में संचालित किया जा सकता है जिससे ग्राउंड भी बच जायेगा और शैक्षणिक संस्थाओं का विधिवत संचालन भी किया जा सकता है।