आज अमानगंज पुलिस थाना से जानकारी प्राप्त हुई की पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टपरियन ग्राम में 1 दिन पूर्व एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसका आज अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम किया गया एवं अमानगंज थाना पहुंचे फरियादी पटेल की रिपोर्ट पर अमानगंज पुलिस ने थाना में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी वहीं अमानगंज ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अमित मिश्रा ने बताया की प्रथम दृष्टया में मृतक महेन्द्र पटेल की मौत का कारण फांसी का फंदा लगने से बताई जा रही है क्योंकि मृतक के गले में रस्सी के निशान है हालांकि स्पष्ट जानकारी पीएम रिपोर्ट के बाद ही प्राप्त होगी जो सागर लैब से आएगी फिलहाल अमानगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ जारी है
टपरियन ग्राम में 40 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी हुई मौत अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज हुआ पोस्टमार्टम अमानगंज थाना में मर्ग कायम डॉक्टर ने दी जानकारी
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2023/06/nerity_d9babdad7554f7b6898391b2ce6b052f.jpg)