दिल्ली के शाहबाद में 28 मई की रात को हुए साक्षी हत्याकांड में एक बड़ा हुआ है। यह खुलासा पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर से हुआ है। जहां मीडिया में साक्षी के पिता शुरू से कह रहे थे कि वह साहिल को नहीं जानते या बेटी और साहिल की दोस्ती को नहीं जानते, वह बात अब गलत साबित हो रही है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार साक्षी के पिता ने एफआईआर में कहा है कि उन्हें साक्षी और उसके दोस्त साहिल के बारे में पता था। यही नहीं उन्होंने साक्षी को कई बार चेताया था कि वह अभी छोटी है अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे, इन सब बातों से दूर रहे।
अक्सर ही माता-पिता से साहिल की बात करती थी साक्षी
साक्षी के पिता जनक राज(35) ने बताया कि वह अक्सर ही साहिल के बारे में बात करती थी और हम उसे यह समझाते थे कि इन सबके लिए अभी वह छोटी है। हालांकि वह इससे नाराज हो जाती थी और अपनी दोस्त नीतू के घर चली जाती थी।
बीते तीन दिनों से साक्षी के पिता जिस साहिल को मीडिया के सामने पहचानने से इनकार कर रहे थे उन्होंने एफआईआर में कहा है कि, साक्षी बीते 10 दिनों से नीतू के घर रह रही थी। वारदात की रात नीतू हमारे घर दौड़ती हुई आई और उसने बताया कि साहिल ने साक्षी को चाकू से मारकर मौत के घाट उतार दिया है।
साक्षी के नजरअंदाज करने पर सोची हत्या की बात
बताया जा रहा है कि साहिल ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने साक्षी की हत्या करने की बात तब ठान ली जब साक्षी ने उससे बात करनी बंद कर दी।
साहिल का आरोप है कि साक्षी अपने पूर्व प्रेमी से मिलने लगी थी, जिससे वह 4 साल पहले दोस्ती तोड़ चुकी थी।
साहिल ने कबूला है कि उसे साक्षी के नजरअंदाजी से चिढ़ होने लगी थी। इसकी वजह से साक्षी की दोस्त भावना के प्रेमी अजय उर्फ झबरू ने भी साहिल को साक्षी से दूर रहने के लिए धमकाया था।