Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले लगभग एक महीने से पहलवान. बृजभूषण शरण सिंह को हिरासत में लिए जाने की मांग के साथ धरना दे रहे थे. दिल्ली पुलिसने 28 मई को जंतर मंतर से पहलवानों को हटा दिया और बाद में यहां धरना देने की इजाज़त भी नहीं दी गई. पहलवानों की मांग न पूरी होने की वजह से मंगलवार को पहलवानों ने ये फैसला किया कि वो अपने मैडल गंगा में बहा देंगे. ऐसे में सभी का ध्यान पहलवानों की तरफ जाना लाज़मी था. पहलवान हरिद्वार पहुंचे. मेडल्स को बहाने की कोशिश भी हुई लेकिन किसान नेता ने समझाकर. सभी पहलवानों से मैडल ले लिए और मेडल्स को गंगा में बहाने से रोक लिया. साथ ही सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम भी दे डाला
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं