फिर शर्मसार हुई असम पुलिस, असम गोलाघाट जिले के घिलाधारी में नशे में धुत्त थाना प्रभारी ने की होमगार्ड जवान की बेरहमी से पिटाई और जबरन लॉकअप में डालकर जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना सामने आई है।

मंगलवार को गोलाघाट जिले के घिलाधारी थाना प्रभारी राजेश्वर गोगोई के कारनामे ने पुरे पुलिस प्रशासन को शर्मसार कर दिया है। स्वयं पुलिस अधिकारी द्वारा ही पुलिस कर्मी की बेरहमी से पिटाई किए जाने की घटना ने समूचे गोलाघाट जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिले के अन्तर्गत घिलाधारी थाना प्रभारी राजेश्वर गोगोई ने थाने में चालक के रूप में नियुक्त पापुल सोनोवाल नामक एक होमगार्ड जवान को कल रात श्री आठखेलीय नामघर के मुख्यद्वार पर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्भालने के दौरान ही नशे में धुत्त होकर बेरहमी से पिटाई किए जाने के साथ ही अपनी सर्विस रिवाल्वर निकालकर इस जवान को जान से मार डालने की धमकी दिए जाने की घटना सामने आई है। आरोपी थाना प्रभारी के हमले में गम्भीर रूप से घायल पापूल सोनोवाल चिकित्साधीन है। पीड़ित जवान ने इस घटना के संदर्भ में बताया कि मंगलवार की रात श्री श्री आठखेलिया नामघर के सामने ड्यूटी के दौरान नशे में धुत्त होकर थाना प्रभारी राजेश्वर गोगोई यहां तैनात एस एस बी के जवानों के साथ बेवजह उलझ पड़े और इस विवाद को बढ़ता देख इस जवान ने उन्हें रोकने की कोशिश की। मगर थाना प्रभारी को दखल देना नागवार गुजरा और नशे की हालत में बौखलाए राजेश्वर गोगोई ने पापुल सोनोवाल की बेरहमी से पिटाई करने के साथ उसे घसीटते हुए थाने लेजाकर के लॉकअप के भीतर डाल कर उसके माथे पर अपनी सर्विस रिवाल्वर तानकर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी के द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने पर होमगार्ड पापुल सोनोवाल की गर्दन और हाथ में गम्भीर चोटें आई हैं। वर्तमान पीड़ित जवान चिकित्साधिन है। वहीं इस घटना के दौरान नशे में धुत्त थाना प्रभारी राजेश्वर गोगोई का नेमप्लेट और पुलिस की बेच नामघर के अहाते में गिरा हुआ पाया गया। वहीं दूसरी तरफ इस घटना के सन्दर्भ में पीड़ित जवान ने गृहरक्षा विभाग के जरिए गोलाघाट पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दिए जाने पर आरोपी थाना प्रभारी राजेश्वर गोगोई को पुलिस अधीक्षक ने तलब किया है। बताते चलें कि घिलाधारी थाना प्रभारी राजेश्वर गोगोई पर नशे में धुत्त होकर गुंडागर्दी के आरोप लगते रहे हैं। इस घटना ने पुनः असम पुलिस को शर्मसार कर दिया है।