केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन के मुद्दे पर भारत सरकार को ताना मारने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को 56 इंच का ताना मारते हुए शर्म आनी चाहिए, खासकर तब जब किसी को नहीं पता कि उन्होंने चीनियों के साथ क्या समझौता किया था।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सीतारमण ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, 'न आप, न हम और न ही कोई और जानता है कि उस समझौते में क्या था। वह चीनियों के साथ अपने समझौते के विवरण के साथ सामने क्यों नहीं आते?'

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि चीन को लेकर सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है और वह झूठ पर झूठ बोल रही है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि ‘हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है और श्रीमान 56 इंच डर गए हैं। मेरी संवेदनाएं उन जवानों के साथ हैं जो अपनी जान पर खेलकर हमारे बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार झूठ पे झूठ बोल रही है।'

'भारत सरकार को ताना मारने में शर्म आनी चाहिए'

कांग्रेस नेता द्वारा प्रधानमंत्री की आलोचना का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने डोकलाम संकट के दौरान भारत में चीनी राजदूत के साथ राहुल गांधी की मुलाकात का जिक्र किया.

उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी को चीन के मुद्दे पर भारत सरकार को ताना मारने में शर्म आनी चाहिए, जब उन्हें चीनी राजदूत द्वारा ब्रीफ किया जाता है। हालांकि, वह इस मुद्दे पर हमारे पीएम की बात नहीं सुनते हैं। जब भी प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर संसद में बोलते हैं, तो कांग्रेस के नेता या तो बाहर चले जाते हैं या अपने भाषण को बाधित करने के लिए अपनी ऊंची आवाज में चिल्लाते हैं।'

'राहुल गांधी ले रहे चीनी राजदूत से चीन पर क्लास'

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि वह चीनी राजदूत से चीन पर क्लास ले रहे हैं।

मोदी सरकार की विदेश नीति पर बोलते हुए जयशंकर ने कहा था कि 'मैं राहुल गांधी से चीन पर क्लास लेने की पेशकश करता लेकिन मुझे पता चला कि वह चीनी राजदूत से चीन पर क्लास ले रहे हैं।'