गोरखपुर/डा. मंगलेश श्रीवास्तव, महापौर गोरखपुर ने नगर निगम, गोरखपुर में अपने कक्ष में प्रातः 10.30 बजे उपस्थित होकर पार्षदगण एवं अधिकारियों/कर्मचारियों व आम नागरिकों से मिले।
डा. मंगलेश श्रीवास्तव, महापौर कार्यालय कक्ष में नगर आयुक्त सहित सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ एवं पुष्प देकर महापौर का स्वागत किया गया। उसी दौरान अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए तथा उन्होने भी पुष्पगुच्छ देकर महापौर का स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के उपरान्त महापौर कक्ष के कार्यकारिणी हाल में सभी अधिकारियों के साथ महानगर के विभिन्न कार्य क्षेत्रों जैसे-जलजमाव समस्या, नाले-नाली की सफाई व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता अभियान में गोरखपुर की रैंकिंग, सड़क/नाली निर्माण के साथ ही साथ पिछले वर्ष लोक निर्माण विभाग/सी0एन0डी0एस0 (उ0प्र0 जलनिगम) द्वारा निर्माण कराये गये नालों के कारण महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में भारी जलजमाव हुआ था जिसके निजात के लिए विचार-विमर्श कर किस प्रकार उसका समाधान हो उसपर चर्चा की गयी।
महापौर ने अधिकारियों/कर्मचारियों की बातों को सुना तथा सभी को आश्वस्त किया कि सभी अधिकारी कर्मचारी, पार्षद महानगर के नागरिकों की समस्या के समाधान हेतु मिल-जुलकर अथक प्रयास करेंगे जिससे महानगरवासियों की मूल सुविधाओं में कोई कमी न आये।
इस अवसर पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त डा0 मणि भुषण त्रिपाठी, अविनाश प्रताप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मुख्य अभियन्ता संजय चैहान, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मुकेश रस्तोगी, लेखाधिकारी रवि सिंह, सहायक लेखाधिकारी छोटेलाल यादव, सहायक अभियन्ता (जोनल अधिकारी) नर्वदेश्वर पाण्डेय मुख्य कर निर्धारण अधिकारी असीम रंजन, कम्प्यूटर प्रोग्रामर आर0के0एल0 श्रीवास्तव, कर अधीक्षक, विपुल विक्रम राय, वी0के0लाल, ओमप्रकाश यादव सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।