मोदी सरकार आज देशभर में 9 साल पूर्ण होने का जश्न मना रही है। मोदी सरकार के सभी मंत्री आज देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा किए गए काम गिनाएंगे। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला करते हुए महंगाई, जीएसटी के बहाने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को सत्ता में नौ साल पूरे होने पर सरकार पर निशाना साधा और 'महंगाई' के जरिए लोगों की कमाई को 'लूटने' का आरोप लगाया।

खरगे ने हिंदी में एक ट्वीट में सरकार पर हमला करते हुए कहा, "नौ साल में जानलेवा महंगाई से बीजेपी ने लूटी जनता की कमाई! जीएसटी ने हर जरूरी चीज पर असर डाला, बजट बिगाड़ दिया, जीना दुश्वार कर दिया!"

खरगे ने कहा, "अहंकार का दावा-- 'महंगाई दिखाई नहीं देती' या 'हम इतनी महंगी चीज खाते ही नहीं'। 'अच्छे दिन' से 'अमृत काल' तक का सफर, महंगाई की मार से जनता की लूट बढ़ी है!" 

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय में नौवें वर्ष के दौरान, कांग्रेस ने उनसे बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी और किसानों की आय जैसे मुद्दों पर नौ सवाल पूछे और उनके "विश्वासघात" के लिए माफी की मांग की। विपक्षी दल ने यह भी कहा था कि सरकार को अपनी वर्षगांठ के दिन को 'माफी दिवस' के रूप में याद किया जाना चाहिए।