मामला रामपुर खजुरी का है,जहां एक आदिवासी परिवार रात्रि में घर के छत पर सोया हुआ था।फरियादी मनसुख आदिवासी के बताए अनुसार 58 वर्षीय मृत्तिका फूला बाई सुबह करीब 4 बजे उठी,और वह अचानक छत से नीचे गिर गई।छत से गिरने के चलते महिला की मौत हो गई
जिसके बाद सुबह मामले की सूचना परिजनों द्वारा थाना शाहनगर को दी गई।मामले पर शाहनगर थाना पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।वहीं थाना शाहनगर में मर्ग क्रमाक 24/2023कायम कर जांच में ले लिया गया है।