जयपुर के दो नामी होटल को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। ई-मेल के जरिए शुक्रवार को धमकी भरा मैसेज भेजा गया। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड़ पर सर्च में जुटी हुई है। इससे पहले देशभर में 100 से ज्यादा एयरपोर्ट पर CISF को धमकी भरा मेल भेजा गया था।पुलिस ने अनुसार- जयपुर की नामी होटल मैरियट और ललित को ई-मेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दोनों होटल को धमकी भरा ई-मेल भेजा गया है। अज्ञात व्यक्ति के जरिए भेजा गया धमकी भरे मेल में होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। होटल प्रशासन की ओर से रात करीब 8 बजे इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी गई। ईमेल मिलने के बाद से ही सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर आ गए।एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने होटल प्रशासन की सूचना पर जांच टीम मौके पर भेजी गई है, जो देर रात सर्च कर रही थी। इससे पहले अप्रैल में भी ऐसे धमकी भरे ईमेल आए थे, जिससे हड़कंप मच गया था। सुरक्षा कर्मियों ने हर जगह तलाशी ली थी, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला था और धमकी अफवाह साबित हुई थी। सर्च में कुछ भी नहीं मिलने पर टीमों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस संबंध में थाने में रिपोर्ट नहीं दी गई है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं