गुनौर : आपको बता दें की ग्राम पंचायत माल्हन के, ग्राम तुर्कीताल में सेल्समैन द्वारा हितग्राहीओ को राशन नहीं दिए जाने की शिकायत एवं खबरों को लेकर आज अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कुशल सिंह एवं नायब तहसीलदार राजेश मेहरा एवं आर.आई, गुनौर सदर पटवारी सहित पूरे दलबल के साथ ग्राम तुर्की ताल पहुंचकर जन चौपाल लगाई एवं लोगों की समस्याओं को सुना, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाओं द्वारा राशन की समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को अवगत कराया गया वही अनुविभागीय राजस्व अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत माल्हन पहुंचकर राशन दुकान का निरीक्षण किया गया जो कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंद पाई गई थी ग्राम पंचायत माल्हन के बाद अनुविभागीय अधिकारी ग्राम तुर्की ताल पहुंचे एवं सेल्समैन के द्वारा की गई गड़बड़ियों की जांच बाकायदा चौपाल लगाकर की गई अब देखना यह होगा कि गरीब एवं अनाथ महिलाओं का राशन हड़पने वाले सेल्समैन पर क्या कार्यवाही की जाती है

*इनका कहना* 

शासकीय उचित मूल्य दुकान माल्हन की शिकायत प्राप्त हुई थी उसी के संबंध में तहसीलदार आरआई पटवारी और में भी यहां आया हु शिकायत यह है कि कुछ लोगों को खाद्यान्न नहीं मिला है तुर्की ताल माल्हन पंचायत का गांव है कुछ लोगों ने कटवरिया से खाद्यान्न लिया है जों लोग माल्हन खाद्यान्न लेने जाते हैं उनका कहना है कि तीन चार बार गए लेकिन खाद्यान्न हम लोगों को नहीं दिया गया या दुकान बंद पाई गई इस कारण से शिकायत है यहां पर हमने पूरी जांच करवाई है आरआई तहसीलदार से जांच उपरांत जो भी पाया जाएगा हम उस पर कार्रवाई करेंगे

 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व

 कुशल सिंह